ताजा हलचल

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद की एक और बेटी जांच एजेंसी की राडार पर, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

सांकेतिक फोटो
Advertisement

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में लालू प्रसाद यादव की एक और बेटी भी जांच एजेंसी के रडार पर आ गई हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ के बाद अब लालू प्रसाद यादव की चौथी छोटी बेटी रागिणी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रागिनी यादव को भी जमीन के बदले नौकरी देने वाले केस में बुलाया गया है.

दरअसल बुधवार 12 अप्रैल को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी ईडी मुख्यालय पहुंची. जब रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची थी उस वक्त उनके पति राहुल यादव भी साथ आए थे और ईडी मुख्यालय के मुख्य गेट पर छोड़कर वो फिर वहां से रवाना हो गए. आपको बता दें कि इस केस में इससे पहले लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डाक्टर मीसा भारती से भी जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ हो चुकी है. 25 मार्च को राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

तेजस्वी यादव से जांच एजेंसी द्वारा करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं. सात बेटियों में से रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथे नंबर की बेटी है ,जो खुद भी करोड़पति हैं. पिछले कुछ दिनों पहले जांच एजेंसी द्वारा इनके आवास सहित लालू परिवार से जुड़े कई लोगों के लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. उस दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को और दस्तावेजों को जब्त किया गया था.

रागिनी के बारे में सूत्र ये भी बताते हैं लालू प्रसाद यादव की बेटियों में से ये सबसे कम पढ़ी लिखी है. रागिनी यादव का विवाह साल 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था. विवाह के बाद 2017 में रागिनी यादव के पति राहुल यादव ने उत्तरप्रदेश से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव जीत नहीं पाए थे. उसी वक्त चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया गया था कि राहुल यादव के पास करीब 25 करोड़ रूपए की संपत्ति है.

Exit mobile version