पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. दोपहर में 2.30 बजे तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग करेगा. बता दें कि मार्च के महीने में इन तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल अलग अलग तारीखों में समाप्त हो रहा है.
त्रिपुरा में इस समय बीजेपी की सरकार है जिसकी अगुवाई मानिक साहा कर रहे हैं. बिप्लब देब को हटाकर साहा को सरकार की कमान सौंपी गई थी.त्रिपुरा में विधानसभा की कुल सीटें 60 हैं. नागालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटे हैं.
अगर बात मेघालय की करें तो यहां पर भी 60 सीटें हैं. जिसमें एनडीपीपी के खाते में 42 सीटें, बीजेपी के खाते में 12, एनपीएफ के खाते में 4 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. इस समय एनडीडीपी और बीजेपी की सरकार चल रही है.
अगर बात त्रिपुरा की करें तो मानिक सरकार को चुनौती देते हुए लेफ्ट के किले को बीजेपी ने गिरा दिया था और शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही. अगर बात मेघालय और नागालैंड की करें तो पारंपरिक तौर पर कांग्रेस सत्ता में रही. हालांकि बीतते समय के साथ क्षेत्रीय दलों का रुत्बा बढ़ा और कांग्रेस सत्ता से गायब हो गई. राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर बीजेपी ने उस गैप को भरा और सभी राज्यों में पार्टी की मौजूदगी है.