पीएम मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग का एक्शन, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

लोकसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते रहते हैं. इसी तरह इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों को चर्चाएं हो रही है. अब इन बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है. दोनों के बयानों पर आपत्ति जताए जाने के बाद इलेक्शन कमिशन ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को नोटिस भेजा है. यही नहीं चुनाव आयोग ने दोनों से जवाब भी मांगा है.

चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जवाब तलब किया है. इसके लिए इलेक्शन कमीशन की ओर से तय वक्त भी दिया गया है. ईसी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे से 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.

दरअसल बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए ईसी से शिकायत की गई थी. वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत रखी थी. इन दोनों की शिकायत पर चुनाव ने संज्ञान लेने के बाद अब नोटिस जारी किया है.

दोनों दलों को नोटिस भेज जवाब मांगने के लिए इलेक्शन कमीशन की ओर से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का हवाला दिया है. ईसी की मानें तो राजनीतिक दलों को अपने प्रत्याशियों खास तौर पर स्टार प्रचारकों के व्यवहार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं के भाषण ज्यादा गंभीर और किसी को आहत न करने वाले होना चाहिए.

ईसी के एक्शन के बाद कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि हमने आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, इसको लेकर ईसी ने कार्रवाई की है. हमारी ओर से जल्द ही नोटिस का जवाब भी दे दिया जाएगा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles