लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण बिल पास हो गया। इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। सदन से बाहर आने के बाद मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट करते हुआ कि भाजपा की नीति और नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि ‘भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी,अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। ये नहीं चाहते पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद पहुंचे। ये नहीं चाहते महिलाएं विधानसभा में देश की आवाज बनें।
सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुआ कहा कि जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है और आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं|