देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार राज्य के सीएम बन गए हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम को 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली. उनके साथ अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
वहीं एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बिहार और आंध्र प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.