दिल्ली आबकारी मामला: कविता की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 15 अप्रैल तक सीबीआई रिमांड पर भेजा

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोर्ट ने के. कविता को अब 15 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है. जांच एजेंसी सीबीआई ने बीआरएस नेता को आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से उनको सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने के कविता को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले वह जुडिशियल कस्टडी में थीं. तेलंगाना के पूर्व सीएम के बेटी के कविता का नाम दिल्ली के चर्चित शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने उनको पिछले महीने उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से उस समय बड़ा झटका लगा था, जब उनकी अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. बीआरएस नेता ने अपने 16 वर्षीय बेटे के एग्जाम का हवाला देकर कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने ईडी के वकील की दलीलें सुनने के बाद उनकी याचिका को खारिज कर दिया. ईडी ने दावा किया है कि के. कविता के तार शराब कारोबारियों के साउथ समूह से जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति में साउत ग्रुप की बड़ी भूमिका बताई जा रही है. इस कथित घोटाले में साउथ ग्रुप से विजय नायर को कथिर रूप से सौ करोड़ रुपए की रिश्वत मिलने का आरोप है.

ईडी ने इस कसेस में पूछताछ के दौरान हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और कविता फेस टू फेस मुकाबला करवाया था. ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है. के. कविता को पिल्लई का काफी करीबी माना जाता है. वहीं, दिल्ली आबकारी केस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने उनको 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिसात में भेजा है.


मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles