दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा की ओर से ऑफर मिला है. उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें आप तोड़कर पार्टी में शामिल होने का संदेश दिया है. ट्वीट में सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें भेजे संदेश में कहा है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे.
आप नेता ने ट्वीट किया- “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई ईडी के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो.”
आप नेता ने यह दावा ऐसे समय किया है जब दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच चल रही है. इस कथित घोटाले में वह प्रमुख आरोपी हैं. सीबीआई ने इस मामले में करीब 13 लोगों के यहां छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए हैं. भाजपा का दावा है कि इस आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया जिसके चलते दिल्ली सरकार के आर्थिक नुकसान हुआ.
दिल्ली भाजपा के चीफ आदर्श गुप्ता ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में आप नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था- “स्वतंत्र भारत में पहली बार ये देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री हैं. केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, ये पापकारी नीति है, ये भ्रष्टाचारी नीति है, ये अत्याचारी नीति है.”
वहीं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि- आज अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है – आईएसआई मार्क की गारंटी से ज्यादा बड़ी गारंटी अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी. ‘आप’ की दो प्रदेशों में सरकार, दो स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार है.