दिल्ली: सीएम केजरीवाल की एक और मांग खारिज, जानें क्या है मामला

बुधवार को एक बार फिर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से निराशा हाथ लगी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की एक मांग को मानने से इनकार कर दिया है. बता दें कि 24 घंटे के अंदर केजरीवाल के लिए कोर्ट से दूसरी बार बुरी खबर सामने आई है.

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी ईडी (ED) की गिरफ्तारी वाली चुनौती की याचिका पर सुनवाई के बाद इसे गलत ठहराया और ईडी की गिरफ्तारी को सही बताया था. हालांकि उच्च न्यायालय के इस फैसले को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है. लेकिन इस बीच उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से भी निराशा हाथ लगी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि उन्हें अपने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मिलने दिया जाए. बता दें कि मौजूदा समय में जेल के मैन्युअल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सप्ताह में केवल दो बार ही अपने वकीलों से मुलाकात कर सकते हैं. केजरीवाल ने इसी मुलाकात को दो से पांच बार किए जाने की मांग की थी. यानी उन्होंने कोर्ट से वकीलों से बात करने का अतिरिक्त समय मांगा था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर हुई थी. इसके बाद 1 अप्रैल तक उन्हें ईडी की रिमांड पर भेजा गया और यहां से कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को घोटाला बताना ही राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. आप का कहना है कि उनके नेताओं जानबूझकर जेल भेजा रहा है, पूछताछ के जरिए परेशान किया जा रहा है. यह सबकुछ राजनीतिक साजिश के तहत हो रहा है.



मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles