10 मार्च को होगी मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई

दिल्ली की अदालत में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई होने जा रही है. 5 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. इससे पहले सीबीआई के हेडक्वार्टर के बाहर आप के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मियों को एहतियात के तौर पर सीबीआई मुख्यालय के बाहर पहले ही तैनात कर दिया गया है. दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया ने कल ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.

सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नही कर रहे हैं. सीबीआई ने सिसोदिया की 3 दिन की और कस्टडी मांगी है. कोर्ट ने पूछा कि मनीष सिसोदिया से कितने घंटे पूछताछ हुई, तो सीबीआई ने कहा कि अभी तक कुछ अधिकारियों के साथ भी मनीष सिसोदिया की आमने-सामने पूछताछ करवाई गया है. अभी सीबीआई अलग-अलग गवाहों से उनका सामना कराने की तैयारी कर रही है.

अभी और पूछताछ करना है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि रोजाना रात 8 बजे तक उनसे पूछताछ होती है. एक दिन तो पूरा सुप्रीम कोर्ट में ही चला गया. बचाव पक्ष से वकील दयन कृष्णन ने दलील दी कि सहयोग नही करना बेल नही देने का कोई आधार नहीं बनता है. सिसोदिया के वकील ने सीबीआई हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि सिसोदिया के घर और ऑफिस में भी रेड की गई. सिसोदिया के वकील ने कहा कि उनको पुलिस कस्टडी में रखिये जो दस्तावेज मागेंगे वो हम पेश करेंगे.

बचाव पक्ष ने दलील दी कि कई महीनों तक सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं किया गया. फिर अचानक गिरफ्तार कर लिया गया. अब रिमांड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अचानक अब कहा से सारी चीजें मिलने लगीं. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है, तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दें. बचाव पक्ष ने बताया कि मनीष की पत्नी की तबियत अभी भी सही नहीं है. पिछले 20 साल से उनकी तबियत खराब है.

राउ एवेन्यू कोर्ट अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई करेगा. अभी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत या रिमांड को लेकर आर्डर रिजर्व किया है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि त्योहार नजदीक है. मनीष सिसोदिया के लिए भी त्योहार है. उन्हें भी बेल दी जाए. वह भी त्योहार मनाकर वापस आ जाएंगे.

उनके वकील ऋषिकेश ने कहा कि जमानत की अर्जी स्पेशल जज एम.के. नागपाल के सामने दायर की गई. जिन्होंने मामले को शनिवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर वह जांच में हमेशा शामिल हुए हैं और सहयोग किया है. इसलिए उन्हें हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी बरामदगियां पहले ही हो चुकी हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक आप नेता मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि सीबीआई सिसोदिया की हिरासत को और बढ़ाने की मांग करेगी. सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था. इसके बाद ही सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत की अर्जी दी. इससे पहले दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था.


मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles