ताजा हलचल

दिल्ली के सीएम ने जनता को खुद बताया अपना ‘सपना’

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पहले वाले तेवर में दिखाई देने लगे हैं. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं- पैसे कहां से आते हैं? ऐसे सवाल का जवाब यह देता हूं कि आप लोगों ने ईमानदार सरकार चुनी है.

ईमानदार लोगों को अपना वोट दिया है. तभी तो उन्होंने 65 साल में मात्र 250 कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनाईं और हमने 7 साल में 850 कॉलोनियों में सड़कों की जाल बिछा दी.

उन्होंने लोगों से कहा कि हम हर चीज में पैसे बचाते हैं. अब दिल्ली के साथ पंजाब में भी 24 घंटे फ्री बिजली आती है. हमारी सरकार से पहले 7 से 8 घंटे पॉवर कट लगते थे. स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक सफलतापूर्व चल रहा है.

अब मेरा सपना है कि हर घर में टोंटी से आरओ जैसा पानी आए. दूसरा हमें यमुना साफ करनी है. साथ ही दिल्ली को भी साफ करनी है. इस दिया में सरकार का काम तेजी से जारी है. एक साथ कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है.






Exit mobile version