ताजा हलचल

केजरीवाल का केंद्र सरकार पर करारा प्रहार, विदेशों में भाषणबाजी से भारत विश्व गुरु नहीं बनेगा

अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है. बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर उन्होंने कहा है कि विदेशों में भाषणबाजी से भारत विश्व गुरु नहीं बनेगा. एक आदमी की वजह से हमें यह मुकाम हासिल नहीं होगा.

रविवार (18 सितंबर, 2022) को आप के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में उन्होंने कहा- गुजरात सरकार ने मुफ्त में कुछ भी नहीं दिया. ऐसे में उस पर कर्ज कैसे चढ़ गया? कर्ज फ्री देने से नहीं बल्कि लूटने से चढ़ता है.

अपने पार्टी नेताओं, साथियों और करीबियों का बचाव करते हुए वह आगे बोले- सत्येंद्र जैन किसी और देश में होते तो उन्हें भारत रत्न मिल जाता.

पर यहां उन्हें तीन महीने से जेल में डाला गया. मनीष सिसोदिया के घर पर रेड की गई, पर वहां भी एक ढेला नहीं मिला. वहीं, अमानतुल्लाह खान को भी झूठे केस में फंसाया गया है.

केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में उनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. इनका मुकाबला करने वाला हमारा एक-एक विधायक किसी स्वतंत्रता सेनानी से कम नहीं है.

उन्होंने इसके अलावा दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमारी आप को कुचलना चाहती है, इसलिए उसने हमारे पार्टी के नेताओं के पीछे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरीखी एजेंसियों को लगाया.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1571379604165918720





Exit mobile version