CWC: कार्यसमिति बैठक में राहुल गांधी पर भड़के कपिल सिब्बल, खुलेआम दी ये चुनौती

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक जारी है और उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. लेकिन इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gadhi) के आरोपों पर कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) और गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. गुलाम नबी आजाद ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी से सांठ-गांठ के आरोप साबित हो जाएं तो वो इस्तीफा देंगे. वहीं कपिल सिब्बल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया.

मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश भी कर दी है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी में दूसरे सबसे अहम नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के उन सीनियर लीडर्स पर हमला बोला, जिन्होंने सोनिया गांधी को खत लिखा था. राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी को उस वक्त पत्र क्यों लिखा गया जब वो अस्पताल में थीं. वहीं उसी दौरान राजस्थान में सरकार बचाने की कवायद चल रही थी.

दरअसल गुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोइली और मनीष तिवारी समेत 23 दिग्गज कांग्रेस लीडरों ने सोनिया गांधी को सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले एक खत लिखा था. इस पत्र में पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए इन नेताओं ने एक स्थाई अध्यक्ष की मांग की थी. उन्होने ये भी लिखा था कि पार्टी का नया अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो न सिर्फ काम करता नज़र आए, बल्कि असल में ज़मीन पर उतरकर काम करे भी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (EX PM Manmohan Singh) की सोनिया गांधी से पद पर बने रहने की अपील की है.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles