वाराणसी से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर लड़ेंगी चुनाव, बोली PM मोदी को लेकर बड़ी बात

हेमांगी सखी देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर, अपने अद्वितीय संघर्ष के प्रतीक बनकर उभर रही हैं। उन्होंने आज घोषित किया है कि वह अपने नागरिक दायित्व को निभाते हुए बनारस से लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरेंगी। उन्हें 12 अप्रैल को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की शुरूआत करने का मौका मिलेगा।

हेमांगी सखी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

साथ ही हेमांगी ने कहा कि किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है, और उन्होंने अपने धर्म को राजनीति में मिलाकर किन्नर समाज के मुद्दों पर बात करने का फैसला किया है।

मुख्य समाचार

पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस...

Topics

More

    Related Articles