ताजा हलचल

नूपुर शर्मा मामला: पूर्व जज और वकील के खिलाफ नही चलेगा अवमानना का केस

नुपुर शर्मा
Advertisement

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले को लेकर पूर्व जज और वकील के खिलाफ अवमानना का केस नही चलेगा. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की आलोचना करने वाले पूर्व जज और वकील के खिलाफ अवमानना का केस चलाने पर सहमति देने इनकार कर दिया है.

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा, पूर्व अतिरिक्त एसजी अमन लेखी और वरिष्ठ अधिवक्ता केआर कुमार के खिलाफ अदालत में अवमानना ​​का केस चलाने की मांग की गई थी. इन सबने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के केस में सुप्रीम कोर्ट के जजों के टिप्पणी को लेकर आपत्ती जताई थी.

आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश में कई जगह केस दर्ज किए गए हैं.

ऐसे में पिछले दिनों नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को एक साथ क्लब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट के जजों ने उन पर कड़ी टिप्पणी की थी.

Exit mobile version