सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटरबम फोड़ दिया है. इस बार उसके निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उसने अपने इस लेटर में कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने सीएम पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. साथ ही राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया है.
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि केजरीवाल ने ट्वीट करके मुझे महाठग बोला तो मैं बताता हूं कि अगर आपके हिसाब से मैं महाठग हूं तो आपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए, और मुझे राज्यसभा की सीट क्यों ऑफर की, तो क्या ये आपको महाठग नहीं बनाता.
सुकेश ने लिखा कि सीएम ने उससे 30 और लोगों को लाने के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था, जिससे आम आदमी पार्टी कर्नाटक और तमिलनाडु में खुद को मजबूत कर सके.
सुकेश ने लिखा कि आपने सतेंद्र जैन के साथ मिलकर मेरी डिनर पार्टी क्यों अटेंड की और वहीं पर आपके निर्देश पर 50 करोड़ की डील हुई और असोला के एक फार्महाउस पर सतेंद्र जैन और कैलाश गहलोत को दिए.
सुकेश ने इससे पहले आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि उसने सत्येंद्र जैन को ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर 10 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी में कहा था कि वह जैन को 2015 से जानता है. इसके बाद अब उसने एक बार फिर आप के मुखिया पर ही आरोप लगा दिए हैं, जिससे आप की मुसीबतें और बढ़ गई हैं.
इस मामले के सामने आने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी गुजरात और दिल्ली निगम चुनावों को लेकर जिस तरह घबराई हुई है उनकी छटपटाहट इस तरह से नज़र आ रही है कि बीजेपी के बड़े नेताओं को सुकेश जैसे महाठग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. सुकेश चंद्रशेखर अब स्टार कैम्पेनर हो गए हैं. सुकेश ने जो ठग किया है वो सबके सामने है. गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर भी ठगी कर चुके हैं.