कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां मिला टिकट

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम मौजूद हैं. डीके शिवकुमार को कनकपुरा से टिकट दिया गया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को एक बार फिर चितपुर से टिकट दिया गया. जबकि गांधीनगर से दिनेश गुंडू राव को भी टिकट मिला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को भी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट दिया गया है.

अब तक चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों की घोषणा नहीं की है. मगर कांग्रेस ने मई 2023 से पहले होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी. कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि मई में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होंगे.

कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में ही खत्म होने वाला है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे. इस वरिष्ठ नेता को कांग्रेस आलाकमान ने फिलहाल एक ही सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. सिद्धारमैया ने इससे पहले कहा था कि ‘परिवार में एक राय है कि मुझे वरुणा से चुनाव लड़ना चाहिए, इसलिए मैंने (पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से) कहा है, वरुणा को क्लियर करें, आगे देखते हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article