ताजा हलचल

कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल, यूपी प्रदेश अध्यक्ष बदला-रणदीप सुरजेवाला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

गुरुवार (17 अगस्त) को कांग्रेस ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया. पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा दलित समाज से आने वाले बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सुरजेवाला को वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल की जगह दी गई तो वहीं वासनिक को राजस्थान कांग्रेस के नेता रघु शर्मा के इस्तीफे देने के बाद प्रभारी महासचिव बनाया गया है.

गुजरात में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रघु शर्मा ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में सुरजेवाला को जिम्मेदारी देना काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव है. गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जाती है.

वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में अजय राय की नियुक्ति भी काफी अहम है. यूपी की वाराणसी सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राय लड़ चुके हैं. वो दोनों बार चुनाव हारे हैं.

कांग्रेस ने बिहार और झारखंड के बाद यूपी में भूमिहार जाति से आने वाले अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर हैं. भूमिहार जाति की ज्यादातर आबादी इन तीन राज्यों में रहती है. भूमिहार जाति को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस इसमें सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अजय राय वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रांतीय प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे. वह पूर्वांचल में मजबूत पैठ रखने वाले नेता और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version