नई दिल्ली| उपराष्ट्रपति के अपमान के मसले पर राहुल गांधी की तरफ से बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि अपमान किसने और कैसे किया? सांसद संसद परिसर में बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया.
हमारे 150 सांसदों को बाहर कर दिया गया, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. अडानी, राफेल और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं.