राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, बोले हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने और दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ”सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता.”

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बार फिर कहा कि मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने यह कहते हुए चुनौती दी कि सरकार को जो करना है, कर ले.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर चुका है. ईडी ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर के कई ठिकानों पर छापेमारी को बिल्डिंग के एक हिस्से को सील कर दिया है.

जांच एजेंसी ने कहा है कि बिना उसकी अनुमति के सील के हिस्से को नहीं खोला जाएगा. ईडी की इस कार्रवाई के मद्देनजर कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन के देखते हुए पार्टी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसी पर राहुल गांधी का बयान आया है.

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पलटवार किया है. रामकृपाल यादव ने कहा, ”राहुल गांधी को कोई नहीं डरा रहा है , यह उनकी संस्कृति है, हमारी नहीं, कानून कोर्ट के आदेश पर अपना काम कर रहा है. राहुल गांधी बेल पर हैं, नहीं तो जेल में रहते.”

मुख्य समाचार

देहरादन: सीएम धामी ने दिए निर्देश, ‘दिवाली से पहले सड़कें हो गड्ढा मुक्त

देहरादन| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त...

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में उर्दू शब्दों का प्रयोग बंद, ‘शाही स्नान’ नहीं होगा

अगले वर्ष होने वाला महाकुंभ का इंतजार हर कोई...

Topics

More

    गुजरात में फर्जी कोर्ट का भंडाफोड़! नकली जज गिरफ्तार

    गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति ने खुद को...

    Related Articles