ताजा हलचल

‘मोदी है तो मुश्किल है’…, जानिए क्यों अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
Advertisement

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है. हालांकि, विपक्ष लगातार सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी है तो मुश्किल है.

अधीर रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदन के नेता हैं. उन्हें यहां आकर सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर बयान देना चाहिए. लेकिन अब हम कह सकते हैं कि मोदी है तो मुश्किल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में आकर बयान दिया, मगर उन्हें पहले हम लोगों को एक बार बुलाना चाहिए था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शीतकालीन सत्र से पहले सावधान बरतने की बात कही थी. कहीं न कहीं बहुत पहले से ही संसद पर इस तरह के हमले की जानकारी थी.

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने उन सवालों का भी जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि विपक्ष संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में सियासत कर रहा है. उन्होंने कहा, संसद में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है. अगर आप हम पर आरोप लगाएंगे और कहेंगे कि हम इस पर राजनीति करते हैं तो इसका मतलब है कि सरकार सामूहिक रूप से आम लोगों की चिंता को भटकाने की कोशिश कर रही है.


उन्होंने सवाल किया, क्या प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई बयान दिया है? गृह मंत्री अमित शाह को पीएम को संसद का आचरण समझाना चाहिए. इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और विपक्ष ने सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा सदन में उठाया है. 13 दिसंबर को संसद भवन में घुसपैठ हुई थी, जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. हालांकि, गुरुवार (14 दिसंबर) से ही सदन में विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर नारेबाजी कर रहा है.

Exit mobile version