लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने 29 अप्रैल की सुबह कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन वापस लिया.
यानी, अब बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है. बम बीजेपी नेता रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि बम अपने ही नेताओं की अवहेलना से नाराज थे. जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, उस वक्त कोई बड़ा कांग्रेसी नेता उनके साथ नहीं था. इन्हीं सब बातों के चलते बम पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. कई मौकों पर उन्होंने यह खुद भी स्वीकार किया था कि कांग्रेस ने उन्हें बलि का बकरा बनाया है.
यानी, अब बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है. बम बीजेपी नेता रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि बम अपने ही नेताओं की अवहेलना से नाराज थे. जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, उस वक्त कोई बड़ा कांग्रेसी नेता उनके साथ नहीं था. इन्हीं सब बातों के चलते बम पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. कई मौकों पर उन्होंने यह खुद भी स्वीकार किया था कि कांग्रेस ने उन्हें बलि का बकरा बनाया है.