चंडीगढ़| रोडरेज मामले में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा हो जाएंगे. कानूनी तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को 18 मई को जेल से रिहा किया जाना था. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के अच्छे आचरण के चलते उन्हें पहले छोड़ा जा रहा है.
महीने की चार छुट्टियों को मिलाकर सिद्धू 48 दिन पहले ही जेल से बाहर आ जाएंगे. सिद्धू को यह सजा रोडरेज मामले में दी गई थी. जेल से रिहा किए जाने की जानकारी सिद्धू के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है. जिसमें लिखा है कि, ‘हर किसी को जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि कल यानी कि शक्रवार, 1अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से बाहर आ जाएंगे.’
पटियाला जेल में बंद सिद्धू की पत्नी ने इससे पहले सिद्धू को लेकर भावुक ट्वीट भी किया था. जिसमें नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पति को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा था. सिद्धू की पत्नी ने लिखा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जो कि स्टेज-2 पर है. हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बहुत खलता है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश करती हूं.
आपको इंसाफ न मिलता देखकर दुख है. सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन बार बार इसकी परीक्षा देनी होती है. माफ कीजिएगा, अब आपका और इंतजार नहीं कर सकती. अपनी तबीयत को लेकर किसी अनहोनी जोड़ते हुए सिद्धू की पत्नी ने कहा कि इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है. क्योंकि यह ऊपर वाले की मर्जी है.