जयराम रमेश ने हिटलर और स्टालिन से की पीएम मोदी की तुलना, ‘नरेन्द्र मोदी स्टेडियम’ के नाम को लेकर कही ये बात

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए अपने समय के ‘तानाशाहों’ की एक लिस्ट ट्विटर पर शेयर की, जिसमें अंत में प्रधानमंत्री का नाम भी लिखा गया है. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम को अपने नाम के स्टेडियम के चारों और घूमते देख ऐसे नेताओं की लिस्ट याद आती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे.

जयराम रमेश ने ट्विटर पर 8 नामों का जिक्र किया. इन नामों में अंत में प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी है. सबसे पहले इस लिस्ट में सबसे पहले जोसेफ स्टालिन का नाम है. उसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन और नरेंद्र मोदी का नाम है. जयराम रमेश ने एक तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है.

जयराम रमेश के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह सरन ने जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर ही लिखा, नेहरू राजवंश के प्रधानमंत्री हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट की याद दिलाते हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर स्टेडियम/पुरस्कार बनवाए. उन्होंने आगे 9 नाम लिखे, जिसमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में आधे घंटे तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच देखा. दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का उद्घाटन किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया.

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में साल 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया. पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदल दिया गया. इसका नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया. इसी को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में वादा भी किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल कर सरदार पटेल स्टेडियम करेगी.



मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles