मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह आज रात दिल्ली लौटेंगे और 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस में बगावत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में अशोक गहलोत पर सवालिया निशान लगने के बाद दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है.
इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी अध्यक्ष की दौड़ में बने हुए हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रात तक दिल्ली पहुंच रहे हैं.
गहलोत आज ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस कोई बड़ा फैसला कर सकती है.
अशोक गहलोत उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके गुट के विधायकों के इस्तीफे के बाद जो स्थितियां बनीं उसे लेकर कांग्रेस आलाकमान नाराज हुआ. सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की और गहलोत को उम्मीदवार न बनाए जाने की मांग की है. अब सबकी नजरें सोनिया और गहलोत के बीच आज होने वाली मुलाकात पर टिकी है.
राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि सीएम अशोक गहलोत से उनकी बातचीत हुई है. गहलोत गुट के विधायकों के इस्तीफे एवं अन्य घटनाक्रम पर कमलनाथ ने कहा कि चार पांच लोगों ने इस तरह का व्यवहार किया और इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में वह राज्य नहीं छोड़ सकते. इस बीच राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले पर कायम हैं. 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.