कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना, बीजेपी हुई हमलावर

बीजेपी पर अटैक करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो. क्या मोदी यहां काम करने आएंगे. खड़गे ने कहा कि पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं.

आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सुरत कितनी बार देखना. कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना. हर जगह आप हैं. आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?

वहीं, खड़गे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि खड़गे ने लाइन क्रॉस की है. खड़गे ने पीएम को रावण कहा. कांग्रेस ने पीएम और गरीबों को गाली दी. पूनावाला ने ट्वीट किया कि मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात दिखा देंगे’ के बाद अब खड़गे जी ने हद पार की – पीएम मोदी को रावण कहा! हाल ही में उन्होंने और भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. कांग्रेस ने 80 से अधिक बार पीएम और गरीब समाज को गाली दी है. मौत का सौदागर से रावण तक नीच से हिटलर की मौत!

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कहा ‘रावण’ एक पीएम के लिए, गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है. यह हर गुजराती का अपमान है.

वहीं, खड़गे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि खड़गे ने लाइन क्रॉस की है. खड़गे ने पीएम को रावण कहा. कांग्रेस ने पीएम और गरीबों को गाली दी. पूनावाला ने ट्वीट किया कि मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात दिखा देंगे’ के बाद अब खड़गे जी ने हद पार की – पीएम मोदी को रावण कहा! हाल ही में उन्होंने और भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. कांग्रेस ने 80 से अधिक बार पीएम और गरीब समाज को गाली दी है. मौत का सौदागर से रावण तक नीच से हिटलर की मौत!

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कहा ‘रावण’ एक पीएम के लिए, गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है. यह हर गुजराती का अपमान है.

नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि आप जैसा व्यक्ति (पीएम मोदी) गरीब होने का दावा करता है। मैं भी गरीब हूं, अछूतों में से एक हूं। लोगों ने आपकी चाय पी, किसी ने मेरी चाय नहीं पी। फिर आप कहते हैं कि आप गरीब हैं और कोई आपको गाली देता है।

अगर आप सहानुभूति के लिए कहते हैं तो लोग अब समझदार हो गए हैं। आप एक या दो बार झूठ बोलेंगे तो लोग सुनेंगे लेकिन आप कितनी बार झूठ बोलेंगे? वह झूठ के नेता हैं। उन्होंने कहा कि वे हमसे पूछते हैं, खासकर मोदीजी और शाह (अमित शाह) से कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है। अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो देश में लोकतंत्र नहीं होता।

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 2017 के गुजरात चुनावों में, भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी पिछले 27 साल से सत्ता में है.




मुख्य समाचार

विनोद तावडे मामले में बोले राहुल गांधी, ‘मोदी जी-यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकले’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के...

विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप-चुनाव आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक...

आरबीआई ने ‘डीपफेक’ वीड‍ियो के प्रत‍ि आम आदमी को क‍िया आगाह

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने सोशल मीड‍िया पर...

Topics

More

    विनोद तावडे मामले में बोले राहुल गांधी, ‘मोदी जी-यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकले’

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के...

    विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप-चुनाव आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक...

    आरबीआई ने ‘डीपफेक’ वीड‍ियो के प्रत‍ि आम आदमी को क‍िया आगाह

    रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने सोशल मीड‍िया पर...

    Related Articles