Karnataka Assembly Result 2023: क्या जेडीएस और कांग्रेस बदले पूरी तस्वीर, नतीजों से पहले मिलाया हाथ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों में लगातार तस्वीर बदलती दिख रही है. इस बीच अब बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. तीन से चार राउंड के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी. उन्होंने कहा कि हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिया है.

एग्जिट पोल की मानें तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं करेगी. जेडियू ने मतगणना होने के एक दिन पहले यानी शुक्रवार (10 मई) को दावा किया था कि चुनाव के बाद गठबंधन के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उनसे संपर्क किया था. माना जा रहा है कि जेडीयू इस बार कर्नाटक में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली है.

ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीजेपी बहुत पीछे है. बीजेपी इस वक्त 80 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 114 सीटों पर आगे है वहीं, जेडीएस 24 सीटों पर आगे है. वहीं, अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

मुख्य समाचार

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

विज्ञापन

Topics

More

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles