राज्‍य-नीतिक हलचल

सीएम योगी किसान दिवस पर आएंगे मुरादाबाद, चौधरी चरण सिंह प्रतिमा का करेंगे अनावरण

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान दिवस के मौके पर मुरादाबाद में किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद बिलारी में जनसभा में भाग लेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री बिलारी के गांव अभनपुर में बन रही पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। डीएम और एसएसपी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ढकिया नरू गांव के पास स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। डीएम और एसएसपी ने पहले चौधरी चरण सिंह की 51 फीट की ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का बारीकी से अवलोकन किया।

इसी के साथ ही डीएम व एसएसपी ने हेलीपैड व मंच बनाने के स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजकों ने कहा कि हेलीपैड बनने वाले खेत में मौजूद सरसों की फसल कट जाएगी।

इसके साथ ही जनसभा के लिए बनने वाले मंच के पास खेत खड़ी गन्ने की फसल और पास ही खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ को कटवाने होंगे। साथ ही जनसभा के लिए चुने गए खेतों की सिंचाई किसान नहीं करेंगे। डीएम ने एसडीओ विद्युत को जनसभा स्थल के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को भी शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। 

Exit mobile version