ताजा हलचल

महाराष्ट्र संकट: राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, 30 जून को उद्धव ठाकरे की सरकार को साबित करना होगा विश्वासमत

0
उद्धव ठाकरे

मुंबई| महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को कल यानी 30 जून को विश्वासमत साबित करना होगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इसको लेकर कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

इसका एकमात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट है. कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव से बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे उद्धव ठाकरे की सरकार का फ्लोट टेस्ट कराने को कहा है. गवर्नर ने अपनी चिट्ठी में ये भी कहा है कि हर हाल में विधानसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक खत्म हो जानी चाहिए.

बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है. शिंदे के मुतबिक विधायक दल के 38 सदस्यों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. ऐसे में ठाकरे सरकार के लिए सरकार बचाना आसान नहीं होगा.

आज ही गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मुंबई पहुंच सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version