ताजा हलचल

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, राज्य में की 7 नए जिलों की घोषणा

सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान करने हुए राज्य में सात नए जिले बनाने का ऐलान किया. इससे पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि 7 नए जिलों का नाम सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि हम बुधवार को मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे और 4 से 5 नए चेहरे मंत्री बनेंगे.

मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘कई लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं. हमारे पास पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया बनाने की योजना नहीं है. हां, फेरबदल होगा. हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया. पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है. मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं. हम बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल करेंगे. कैबिनेट में 4-5 नए चेहरे शामिल होंगे.’


Exit mobile version