मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रोका और लोगों को पकौड़े परोसने लगीं. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी बहुल झाड़ग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने राज्य का बकाया नहीं चुकाये जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
रैली से लौटते वक्त उन्होंने सड़क किनारे एक टी स्टॉल पर अचानक अपना काफिला रुकवाया और वहां जाकर लोगों को पकौड़े बांटने लगीं. इसे देखकर हर कोई हैरान था, हालांकि, इस दौरान वहां थोड़ी भीड़ भी जमा हो गई. वीडियो में सीएम ममता बनर्जी को लोगों को पकौड़े देते हुए देखा जा सकता है.
रैली में उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र ने राज्य का बकाया नहीं चुकाया तो उसे (पश्चिम बंगाल) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान रोकना पड़ सकता है. आदिवासी बहुल झाड़ग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने केंद्र पर मनरेगा की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘अपने वित्तीय बकाया के भुगतान के लिए क्या हमें केंद्र के सामने भीख मांगनी पड़ेगी. वे मनरेगा का कोष जारी नहीं कर रहे हैं. अगर भाजपा सरकार हमारे बकाया का भुगतान नहीं करती तो उसे सत्ता छोड़नी होगी.’