छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

रायपुर| इस समय छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार शाम अचानक मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री बने रहेंगे. उन्होंने पंचायत विभाग के मंत्री पद को छोड़ दिया है.

सिंहदेव ने 17 दिसंबर 2018 को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री पद का कार्यभार संभाला था. जानकारी के मुताबिक टीएस सिंहदेव पंचायत विभाग में अन्य लोगों के हस्तक्षेप से नाराज हैं. इसी के चलते उन्होंने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है.

टीएस ने सीएम हाउस पत्र भेजकर अपना इस्तीफा दिया है. फिलहाल वह अंबिकापुर में मौजूद हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले मंजूर हुए पेसा कानून में कुछ प्रावधानों को टीएस को बिना भरोसे में लिए बदल दिया गया.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मनरेगा के असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पिछले महीने कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. इस हड़ताल के दौरान टीएस ने 21 असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर को निलंबित कर दिया था.

बाद में उद्योग मंत्री कवासी लखमा के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने निलंबन रद्द कर दिया था. इन सब मामलों में भी टीएस को भरोसे में नहीं रखा गया. माना जा रहा है कि सभी नाराजगियों के चलते टीएस ने अपना इस्तीफा दे दिया.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारी बहुमतों से जीत के बाद टीएस लगातार अपने कम होते प्रभाव के चलते नाराज चल रहे हैं समय समय पर हाईकमान के सामने भी जाहिर करते रहे हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles