पात्रा चॉल भूमि घोटाले संजय राउत को लगा बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ी

शिव सेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ते दिख रही हैं. पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में संजय राउत को एक बार फिर झटका लगा है. दरअसल, पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 5 सितंबर तक कर दी है. बता दें, 31 जुलाई को ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया था.

वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में कहा, संजय राउत से और अधिक पूछताछ की फिलहाल ज़रूरत नहीं है. ईडी को अभी नहीं चाहिए उनकी कस्टडी. हालांकि, इसके बावजूद 5 सितंबर तक उनकी कस्टडी को बढ़ा दिया. बता दें, चॉल जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने संजय राउत के घर सुबह-सुबह पहुंचकर छापेमारी की थी और 8 घंटे चली इस कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

वहीं, देर रात उनकी गिरफ्तारी की गई. अदालत ने चार अगस्त तक उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा. पहले 8 अगस्त तक फिर 22 अगस्त तक उनकी रिमांड को बढ़ाया गया वहीं, अब ये रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. बता दें, मुंबई के पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

संजय राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं और बाकी कैदियों की तरह उन्हें भी कैदी नंबर दिया गया है. बताया गया कि, शिवसेना नेता संजय राउत का कैदी नंबर 8959 है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को दस बाई दस का एक अलग बैरक दिया गया है. इसमें शौचालय और स्नान गृह भी है. उन्हें बिस्तर और पंखा भी दिया गया है और बैरक के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles