महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में आई अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही है. शिवसेना के भीतर ही दो गुट चुके हैं, जिनके बीच चल रही खींचतान जारी है.
एक तरफ कुछ विधायक शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को अपना नेता मान रहे हैं तो वहीं कुछ पार्टी नेता सीएम उद्धव ठाकरे को पार्टी का नेता मान रहे हैं.
इस सबके बीच केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘Y+’ श्रेणी की सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवच प्रदान किया है. जिन विधायकों को यह सुरक्षा मिली है उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन शामिल हैं.