दिल्ली में मायावती ने की बीएसपी नेताओं के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां हर पार्टी जोरशोर से कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी आम चुनावों को लेकर दिल्ली में एक पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान तैयारियों और पार्टी की रणनीतियों पर चर्ची हुई. बैठक में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ इकाइयों के नेता मौजूद रहे.

मायावती ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बार में पार्टी के साथ मई में बैठक की थी, जिसमें यूपी के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पार्टी की चुनौतियों और रणनीतियों पर अमल करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. लेकिन एक बार फिर शनिवार को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई. मई में हुई बैठक में यूपी प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल और जिला अध्यक्षों आदि को लखनऊ में आमंत्रित किया गया था. अब फिर मायावती ने इस बैठक में तीनों राज्यों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की है.

हालांकि मायावती की ये बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है. बैठक ऐसे समय पर हुई है जब बीते दिनों में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर रही हैं. लेकिन शिअद के ओर से इस गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया गया. तब पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि बीजेपी के साथ पुनर्मिलन का कोई सवाल ही नहीं है.

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में बीजेपी की पूरानी सहयोगी रही है. उसने बीजेपी के साथ मिलकर कई राज्यों में चुनाव लड़ा था. लेकिन शिअद ने तीन कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था. हालांकि इसके बाद बीते दिनों में फिर से गठबंधन की अटकलें चली हैं. जिसपर शिअद के पार्टी अध्यक्ष के ओर से प्रतिक्रिया आई थी.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 8 जवान और ड्राइवर शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ...

BPSC Protest: पटना ने फिर बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार तड़के एक बार...

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, लिवर 4 टुकड़ों में बंटा-सिर पर कई हमले

छत्तीसगढ़| बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles