ताजा हलचल

गुजरात में मोदी-मोदी के नारे से हुआ ओवैसी का स्वागत, काले झंडे भी दिखाए-देखे वीडियो

असदुद्दीन ओवैसी
Advertisement

गुजरात चुनाव लेकर तैयारियों में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को एक कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाए गए हैं. इस दौरान उनके सामने पीएम मोदी के समर्थन में नारे भी लगे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो अब वायरल हो रहा है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को गुजरात के सूरत पहुंचे थे. यहां उन्हें पार्टी उम्मीदवार के सपोर्ट में एक जनसभा को संबोधित करना था. इस दौरान जब वो कार्यक्रम में पहुंचे तो भीड़ में शामिल कुछ युवा ओवैसी को काले झंडे दिखाने लगे. मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस दौरान उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस दौरान ओवैसी के साथ पार्टी के नेता वारिश पठान भी थे. गुजरात चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी ने अभी तक पांच सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन सीटों पर एआईएमआईएम लगातार सक्रिय है. गुजरात में अपने प्रचार के दौरान ओवैसी लगातार बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आप पर भी निशाना साध रहे हैं.

उन्होंने कहा- “गुजरात में बच्चों को मारा गया, बिलकिस बानो या ट्रिपल तलाक का मसला, सबसे पहले हमने आवाज उठाई जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तमाम मामलों में खामोश थी.”

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा- “मोदी जी ने तो ऐसा गुजरात बनाया है जहां एक पत्थर फेंकने वाले बच्चे को रोड़ पर लाकर मारा जाता है, और बेइज्जती की जाती है मगर जिसने (मोरबी में) 150 लोगों को मरवा दिया उसको कुछ नहीं किया जाता.”

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. एआईएमआईएम जैसी छोटी पार्टियां भी मैदान में हैं. ओवैसी की पार्टी ने कुछ अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है और अधिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की संभावना है.

Exit mobile version