ताजा हलचल

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी ने किया चमत्कार, सभी पांचों उम्मीदवार जीते

सांकेतिक फोटो
Advertisement

महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए मतदान सोमवार को चार बजे संपन्न हो गया. सभी पात्र विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें कुछ बीमार विधायक भी थे जिन्हें व्हीलचेयर पर विधानमंडल परिसर में लाया गया. विधान भवन के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था.

महाराष्ट्र में विधान परिषद की 10 सीटो के लिए सोमवार को हुए चुनाव में बीजेपी का वर्चस्व कायम रहा. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में भाजपा ने इन चुनाव में चत्मत्कार करते हुए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को एक बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने अपने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिसमें सभी पांचों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है

भाजपा ने पांच उम्मीदवार- दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय और प्रसाद लाड को मैदान में उतारा था, जिनमें से पहले चार को चुनाव जीतने के लिए आवश्यक न्यूनतम कोटा पहले ही मिल चुका है.

अधिकारी ने कहा कि अंतिम मतगणना की घोषणा सभी दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद की जाएगी। शिवसेना के दोनों उम्मीदवारों सचिन अहीर और अमश्य पड़वी ने भी जीत हासिल की. कांग्रेस के दो उम्मीदवार, जो सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा हैं, पहली वरीयता के वोट का न्यूनतम कोटा हासिल करने में विफल रहे.


Exit mobile version