ताजा हलचल

बीजेपी के टॉप नेताओं ने एक्स बदला बायो, लिखा “मोदी का परिवार”

पीएम मोदी
Advertisement

बीजेपी के टॉप नेताओं ने सोमवार (4 मार्च, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर नाम से मशहूर) पर बायो में अचानक बदलाव कर लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर युवा चेहरा और कैबिनेट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर तक ने एक्स प्रोफाइल के बायो में “मोदी का परिवार” लिख लिया.

रोचक बात है कि बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के एक्स बायो में यह फेरबदल ऐसे वक्त पर देखने को मिला जब कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा के दौरान कहा कि पूरा देश ही उनका (पीएम मोदी) परिवार है.

बीजेपी के किन-किन नेताओं ने बदला X बायो?

अमित शाह
जेपी नड्डा
नितिन गडकरी
पीयूष गोयल
अनुराग ठाकुर

Exit mobile version