ताजा हलचल

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को बीजेपी बनाएगी भव्य, ये है ‘मेगा प्लान’

0
मन की बात

इस महीने 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का सैकड़ा पूरा हो जायेगा. इसलिए इसको बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय पार्टी ने लिया है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ इस मौक़े पर एक लाख से अधिक बूथों पर इसका लाइव प्रसारण सुनाने की योजना बीजेपी की तरफ से बनाई गई है, इसके साथ ही बीजेपी की रणनीति है कि दुनिया भर में भी इसका प्रसारण किया जाए, क्योंकि बीजेपी नेताओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में है इसलिए इस कारण इसे दुनिया भर में प्रसारित किया जाए.

सूत्रों के मुताबिक़ इस शतकीय कार्यक्रम में उन लोगों को भी 30 अप्रैल को जोड़ने की योजना बनाई गई है जिनका ज़िक्र पीएम मोदी पहले कर चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे.

जन जन तक इस शतकीय कार्यक्रम को पहुँचाने के लिए हर लोक सभा क्षेत्र में सौ जगहों पर सौ लोग मन की बात सुनेंगे और इसकी फोटो और वीडियो को बीजेपी नेतृत्व के पास भेजने के निर्देश दिए गये हैं.

इसमें पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित उन लोगों को भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है जिनका उल्लेख पीएम मोदी ने पिछले मन की बात में किया है. पीएम मोदी के मन की बात की शुरूआत रेडियो प्रसारण के माध्यम से 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे पर हुई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version