राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बवाल, वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल पार्टी से निलंबित

जयपुर| राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बवाल हो गया है. बीजेपी ने अपने वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. कैलाश मेघवाल बीते काफी समय से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर हमलावर हो रखे थे. उन्होंने पिछले दिनों सार्वजनिक मंच से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

उसके बाद आज भी राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में गुटबाजी होने का दावा किया है. उसके बाद पार्टी ने तत्काल मेघवाल को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. मेघवाल राजस्थान में वसुंधरा राजे गुट कैम्प के सिपाही माने जाते हैं.

पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर सार्वजनिक मंच से आरोप लगाने वाले कैलाश मेघवाल को पार्टी ने उसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दस दिन में जवाब मांगा था. उसके बाद कैलाश मेघवाल ने बुधवार को फिर जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अर्जुनराम मेघवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए पार्टी के भीतर गुटबाजी होने का दावा किया.

कैलाश मेघवाल के निलंबन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पहले मामले की पूरी जानकारी लेंगे. उसके बाद इस विषय पर बात करेंगे. मेघवाल के निलंबन की खबर आते ही सियासत गरमा गई. लेकिन कोई भी नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

मुख्य समाचार

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    Related Articles