उत्तराखंड में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान का दूसरा चरण शुरू, बड़े नेताओं को सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उत्तराखंड में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. जिसके दूसरे चरण की शुरुआत कल से हो रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश भर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क करेगी और उन्हें एकजुट करने की कोशिश करेगी. इस अभियान के लिए भाजपा के सभी मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभआ सीटों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उन सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होगी जो सरकार या संगठन के किसी भी दायित्व में रहे हो. दूसरे चरण के इस अभियान के लिए संगठन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. जिसके लिए संगठन स्तर पर कार्यक्रम के प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही पांचों लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन भी आयोजित होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री शामिल होंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दूसरे चरण के अभियान को लेकर पूरी जानकारी दी है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक बार फिर से जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने में जुटी है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा मसूरी में होने वाले धरना प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास अब कोई और काम नहीं है, इसलिए वो मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के धरना प्रदर्शन करते रहते हैं.

महेंद्र भट्ट ने कहा हरीश रावत जहां धरना दे रहे हैं वो पर्यटन स्थल है. इस तरह के धरना प्रदर्शन से पर्यटकों में प्रदेश के प्रति ठीक मैसेज नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ये पर्यटन गतिविधियों को रोकने के लिए हरीश रावत का कदम है, जिससे देश भर में प्रदेश की छवि खराब हो सके. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को इस तरह के काम न करके अपने संगठन की ओर ध्यान देना चाहिए. भट्ट ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के हालात पूरी तरह से ठीक हैं लेकिन कांग्रेस नेता को अपनी राजनीति चमकानी है, इसलिए वो इस तरह के काम करते हैं.

मुख्य समाचार

जरूरतमंदों तक पहुंचे योजना की जानकारी-सीएस राधा रतूड़ी

देहरादून| बीपीएल निर्धन मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों के...

उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

Topics

More

    जरूरतमंदों तक पहुंचे योजना की जानकारी-सीएस राधा रतूड़ी

    देहरादून| बीपीएल निर्धन मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों के...

    उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

    सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

    Related Articles