लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद गुरुवार को बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केवल नौ उम्मीदवारों के ही नाम हैं. यह सभी नाम तमिलनाडु लोकसभा सीट के हैं. के.अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से मौका दिया गया है. कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन चुनाव लड़ेंगे.
इसी तर्ज पर निलगिरिस से एल मुरूगन चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु से बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक भी सीट नहीं निकाल पाई थी. इस बार नए अध्यक्ष अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी को दक्षिण के इस राज्य से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
अन्नामलाई 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. साल 2019 में उन्होंने पुलिस सर्विस छोड़ दी थी. जिसके बाद वो साल 2020 में बीजेपी का हिस्सा बन गए. मौजूदा वक्त में वो तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष हैं. अन्नामलाई साल 2021 में भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने थी. उनकी उम्र महज 39 साल है. वो तमिलनाडु के करूर जिले के थोट्टमपट्टी में एक कृषक परिवार से आते हैं. अन्नामलाई गौंडर समुदाय से हैं.
पहली लिस्ट में बीजेपी ने कुल 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान पर फोकस था. दूसरी लिस्ट पार्टी ने बीती 13 मार्च को जारी की थी. इस लिस्ट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. कुल 72 नामों की घोषणा की गई थी.
इस लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा की करनाल सीट, उत्तराखंड के गढ़वाल से अनिल बलूनी और अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से मौका दिया गया. पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नेताओं का नाम था. बीजेपी अबतक तीनों लिस्टों में मिलाकर 176 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.