लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट

देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया जाना है. ऐसे में मतदान की तारीख नजदीक आता देख बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.

इस क्रम में बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास (बॉबी) के चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से अभिजीत का मुकाबला वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से होगा.

नई लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी तो फिरोजाबाद से ठाकुर विश्विदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनिता सोमप्रकाश को होशियारपुर से टिकट मिला है. बीजेपी ने महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोसले को चुनाव मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र की इस सीट पर बीजेपी और एनसीपी में खींचतान की स्थिति बनी हुई थी. उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराया जाना है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल तौ दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग कराया जाना है. इसके साथ अंतिम चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 04 जून को घोषित होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles