कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की ‘कांग्रेस फाइल्स’, पहले ऐपिसोड में 48,20,69,00,00,000 रुपये के घोटालों का जिक्र

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है. इस बार पार्टी की ओर से कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर खास तरह से हमला किया गया है. भाजपा की ओर से ‘कांग्रेस मतलब करप्शन’ नाम की एक सिरीज लॉन्च की गई है, जिसके पहले एपिसोड में भाजपा ने यूपीए सरकार के शासन में हुए 48,20,69,00,00,000 रुपये के घोटालों का जिक्र किया है.

भाजपा की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें कांग्रेस के शासन के 70 साल के दौरान हुए घोटालों का जिक्र है. इस वीडियो में कहा गया है कि पार्टी ने 70 साल में देश की जनता की गाढ़ी कमाई से 48 खबर 20 अरब 69 कराड़ रुपये लूटे हैं. इतने पैसे से देश की सुरक्षा से लेकर प्रगति के काफी काम किए जा सकते थे.

वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि यह भाजपा की ओर से कांग्रेस मतलब करप्शन सिरीज का पहला एपिसोड है. इसमें कहा गया है कि 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये इतनी बड़ी रकम है, जिसे बोलते हुए जुबां भी लड़खड़ा जाए. यह किसी छोटे देश की अर्थव्यवस्था या किसी विकास योजना की धनराशि नहीं, बल्कि आपकी जेब से लूटा हुआ पैसा है. इसके लूट नहीं बल्कि डकैती कहना ज्यादा सही है.

वीडियो में कहा गया है कि इस रकम से देश की सुरक्षा और प्रगति के न जाने कितने काम किए जा सकते थे. इतने में 24 आईएनएस विक्रांत, 20 राफेल विमान और 1000 मंगल मिशन बनाए जा सकते थे, लेकिन कांग्रेस है तो बंटाधार तो होना ही था. कांग्रेस के घोटालों और भ्रष्टाचार की कीमत देश को चुकानी पड़ी.

वीडियो में कहा गया है कि हम बात 2004 से 2014 की बात करेंगे, जब कांग्रेस की यूपीए सरकार सत्ता में थी. इसके मुखिया थे डॉ मनमोहन सिंह. ये भले मानुष इतने भले थे कि इनके शासन में घोटाले होते रहे और ये नीरो की तरह चैन की बांसुरी बजाते रहे. यूपीए शासन में आकाश से पाताल तक जमकर घोटोले हुए.

यह घोटालों की सरकार ही बन गई. एक लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, एक लाख 76 हजार करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला. 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला. 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला. इटरी से 12 हेलिकॉप्टर के सौदे में 362 करोड़ रुपये की रिश्वत, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी के लिए 12 करोड़ का घूसकांड.

वीडियो में कहा गया है कि जल्द ही ‘कांग्रेस मतलब करप्शन’ सिरीज का जल्द ही दूसरा एपिसोड भी भाजपा लॉन्च करेगी. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के घोटालों की यह सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बांकी है.

मुख्य समाचार

कांग्रेस का आरोप: पाहलगाम हमला खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक का नतीजा

कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस...

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles