भोपाल| बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. 5वीं सूची के मुताबिक, 92 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गुना और विदिशा सीट होल्ड कर दी है.
बता दें, प्रत्याशियों का फैसला 20 अक्टूबर को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए.
उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया.
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने चार सूचियां जारी की थीं. इन चारों सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है. इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.
तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के समर्थकों को भी मौका दिया है. पार्टी सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को टिकट दे चुकी है.