ताजा हलचल

गुजरात चुनाव 2022: भाजपा ने जारी 6 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित

0
सांकेतिक फोटो

अहमदाबाद| गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने 6 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी की है. धोराजी, खंलालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चोर्यासी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा ने क्रमश: महेंद्र भाई पाडलिया, मूलुभाई बेरा, ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, सेजल राजीव कुमार पांड्या, हितेश देवजी वसाया और संदीप देसाई को टिकट दिया है.

इस तरह भाजपा ने 182 सीटों में से 166 के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवारों की पहली सूची में 160 नाम शामिल थे. गौरतलब है कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में 2 चरणों में मतदान होना है. यहां 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए कल रात बीजेपी ने अपने स्टार कैम्पेनर्स की भी लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कुल 40 नाम शामिल हैं.

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी गुजरात चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे और पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं, रैलियां करेंगे.

वहीं, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. हालांकि, दोनों ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है और इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, पुरषोत्तम रूपाला को भी प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी के लिए गुजरात में वोट मांगते दिखेंगे. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और एक्टर परेश रावल भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version