राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने सुभाष मील को खंडेला, उदय लाल डांगी को वल्लभनगर और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से उम्मीदवार बनाया है.
इन तीनों कल यानी बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और एक दिन बाद ही पार्टी ने इनको टिकट दे दिया. तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कोई सासंद मैदान में नहीं उतारा है. पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से महंत बाल मुकंदाचार्य और सरदारपुरा से अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है.
इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तीसरी लिस्ट के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है. अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.