देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होना है. ऐसे में देश में सियासी घमासान का माहौल है. राजनीतिक दल जहां शेष चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं तो स्टार प्रचारक धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
इस क्रम में उत्तर प्रदेश के दो हॉट सीट रायबरेली और कैसरगंज के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह क बेटे करण भूषण को टिकट दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी इन दोनों सीटों (रायबरेली और अमेठी) से ही अपने पत्ते नहीं खोल रही थी. कैसरगंज से जहां मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पेंच अटका हुआ था. वहीं, पार्टी रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार कर रही थी.
हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस सीट से गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेगा. असल में शुरुआत से ही माना जा रहा था कि बीजेपी इस बार कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देगी.
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में उनका नाम आने और उसको लेकर की गई बयानबाजी को माना गया है. राजनीतिक गलियारों में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे मजबूत माना जा रहा था.