ताजा हलचल

महाराष्ट्र: उद्धव के इस्तीफे के बाद मुंबई बीजेपी ने किया ट्वीट- यह तो अभी झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है

0

बुधवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजभवन में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उद्धव के इस्तीफे के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है.

महाराष्ट्र के इस सियासी घमासान के बाद उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर मुंबई बीजेपी चुटकी लेती नजर आई मुंबई बीजेपी ने ट्वीट किया ‘ये तो झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है’. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे अपने हाथ में बल्ला पकड़े नजर आ रहे हैं.

इस ट्वीट से साफ होता है बीजेपी की नजर बीएमसी पर है साथ ही बीजेपी सूबे में सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.

बीजेपी महासचिव व महाराष्ट्र के प्रभारी सी टी रवि ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं श्री उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले का स्वागत करता हूं. वह जानते थे कि जिस दिन शिवसेना के मंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व को धोखा देने के लिए उनके खिलाफ विद्रोह किया, उस दिन उन्होंने बहुमत खो दिया था. उनके कार्यकाल ने साबित कर दिया है कि “अवसरवादी गठबंधन” टिकते नहीं हैं.’

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी द्वारा जल्द ही राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना है. इसी सिलसिले में आज मुंबई में बीजेपी की कई बैठकें हो रही हैं, जिनमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

इन बैठकों में बीजेपी के महाराष्ट्र प्रभारी सी. टी. रवि भी मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को आगे की रणनीति तय होने तक मुंबई शहर में ही रहने को कहा है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version