ताजा हलचल

मध्यप्रदेश: इंदौर में बीजेपी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए पूरा मामला

0

मध्यप्रदेश के इंदौर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इंदौर के संयोगितागंज थाने पर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. इस एफआईआर से प्रियंका गांधी और कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती है.

बता दें कि शिवराज सरकार के खिलाफ एक वायरल पत्र को पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 420 और 469 में एफआईआर दर्ज हुई है. शनिवार को इस मामले में बीजेपी ने थाने पर ज्ञापन भी दिया था. जिसके बाद ये एफआईआर दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में ज्ञानेंद्र अवस्थी और प्रियंका गांधी, अरुण यादव और कमल नाथ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह व्यापक रूप से वायरल ‘50% कमीशन’ पत्र से संबंधित है. एफआईआर भाजपा द्वारा दायर एक शिकायत के बाद दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोप पर प्रदेश की सियासत गरमा हुई है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में प्रदेश की शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था. जिस पर आज इंदौर बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर संयोगितागंज थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version