त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 48 सीटों पर जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 60 सीटों में से 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री माणिक साहा बोरदोवली सीट से चुनाव लड़ेंगे.

उपमुख्यमंत्री जिष्णु देबबर्मा चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी की पहली सूची में शामिल 48 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं हैं. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होने वाले हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.

त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के 25 साल से जारी राज को खत्म करके बीजेपी 2018 में पहली बार पूर्वोत्तर के इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सफल हो सकी थी. बीजेपी ने पांच साल पहले त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों में से 36 पर जीत हासिल की थी.

बीजेपी के उम्मीदवारों की ये घोषणा भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए ये बैठक की थी.

केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद थे. तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक में 16 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सीटवार चर्चा भी हुई. जबकि त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज और राज्य के एक राजनीतिक दल टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देब बर्मन ने आगामी चुनाव में बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार किया है.

बताया जाता है कि देब बर्मन ने राज्य में चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस चर्चा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles